व्यवसायिक विवाद के कारण किया गया था अपहरण
पुलिस को जांच में पता चला कि पीड़ित व्यक्ति और अभियुक्त के बीच व्यवसाय को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के कारण अपहरण करने की साजिश रचकर अभियुक्त ने पीड़ित व्यवसायी को उक्त होटल में बुलाया था। वहां पहले से चार अन्य लोग थे। सभी की मौजूदगी में अभियुक्तों ने पीड़ित व्यवसायी का अपहरण कर लिया। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त मोहन गढ़वाल से पूछताछ कर उसके साथ कमरे में मौजूद अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है।
कोलकाता : हावड़ा के एक व्यवसायी को महानगर के एक बड़े होटल में बुलाकर कमरे में बंधक बनाकर रखने का आरोप कुछ लोगों पर लगा है। आरोप है कि अभियुक्तों ने व्यवसायी को रिहा करने के बदले दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। घटना पार्क स्ट्रीट थानांतर्गत पार्क स्ट्रीट इलाके के नामी होटल की है। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मोहन गढ़वाल नामक एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। वह महानगर के डीएल खान रोड का रहनेवाला है। शुक्रवार को मोहन गढ़वाल को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 4 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है।क्या है पूरा मामला : पुलिस के अनुसार दर्ज शिकायत में उन्हें बताया गया कि अपहृत व्यवसायी एवं गिरफ्तार अभियुक्त दोनों व्यवसायी हैं। गत गुरुवार को मोहन गढ़वाल ने पीड़ित व्यवसायी को हावड़ा से मिलने के लिए पार्क स्ट्रीट इलाके के एक होटल में बुलाया था। आरोप है कि जैसे ही पीड़ित व्यवसायी होटल के कमरे में पहुंचा, अचानक मोहन गढ़वाल ने अपने साथियों के साथ उसे पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर उसे रिहा करने के बदले दो करोड़ रुपये की मांग की। उस कमरे में और भी 4 लोग मौजूद थे। अपहृत व्यवसायी का आरोप है की अभियुक्त मोहन गढ़वाल ने चाकू की नोक पर बंधक बनाने के बाद कई दस्तावेज पर भी उससे जबरन उसकी मर्जी के खिलाफ हस्ताक्षर करवा लिया। इधर किसी तरह से पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस को इसकी भनक लग गई। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस की एक टीम उस होटल में पहुंची और अपहृत व्यवसायी को रिहा करा लिया। उस कमरे में रस्सी एवं चाकू के अलावा मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।