कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिणी-पश्चिम बंगाल में 30 अप्रैल तक भीषण गर्मी के हालात रहेंगे। जिस वजह से सामान्य जीवन प्रभावित रहेगा। मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार यानी 27 अप्रैल को ये जानकारी दी। आईएमडी ने बताया कि हीटवेव कम से कम 30 अप्रैल तक दक्षिणी पश्चिम बंगाल में सामान्य जीवन को प्रभावित करेगा। आईएमडी ने लोगों को सलाह दी है कि लंबे समय तक धूप से रहने से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, सूती कपड़े पहने और धूप में निकलते वक्त सिर जरूर ढंके। पश्चिम बंगाल में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा में दिन का सबसे ज्यादा तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.9 डिग्री ज्यादा है। वहीं बांकुड़ा में (43.9), बर्दवान में (42.6), मिदनापुर में (42.6), आसनसोल में (42.4) और पुरुलिया में (42.7) डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। आईएमडी ने कहा कि 30 अप्रैल तक दक्षिण बंगाल के दूसरे जिलों में हीटवेव के हालात बने रहेंगे।