चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन शुरू | Sanmarg

चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन शुरू  

नयी दिल्ली : देश में 20 मई को 49 ससंदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गयी। निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति की ओर से एक अधिसूचना जारी की जिसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी। बता दें क‌ि देश में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में 49 सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत मतदान होगा। बताते चलें क‌ि पांचवें चरण में बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मतदान होगा। अधिसूचना के अनुसार, तीन मई नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है जबकि चार मई को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। उम्मीदवार छह मई तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। देशभर में सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण में सबसे कम निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था। दूसरे चरण के चुनाव के तहत आज 88 सीटों पर मतदान जारी है।

Visited 48 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर