‘माई लॉर्ड CM ममता के खिलाफ एक्शन लें’, कलकत्ता हाईकोर्ट में अपील | Sanmarg

‘माई लॉर्ड CM ममता के खिलाफ एक्शन लें’, कलकत्ता हाईकोर्ट में अपील

कोलकाता: कलकत्ता हाई कोर्ट के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी को लेकर स्वत: संज्ञान कार्रवाई करने को लेकर याचिका स्वीकार कर ली है। हालांकि, कोर्ट ने फिलहाल कार्रवाई करने की बात स्पष्ट नहीं की। वकील विकासरंजन भट्टाचार्य ने गुरुवार(25 अप्रैल) को अदालत का ध्यान उन टिप्पणियों की ओर आकर्षित किया, जो मुख्यमंत्री ममता ने हाल ही में SSC मामले में फैसले पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए अदालत के बारे में की थीं। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस शिवाग्नम की अध्यक्षता वाली बेंच ने सुनवाई की। पीठ ने कहा कि हालांकि आवेदन स्वीकार कर लिया गया है, लेकिन फिलहाल कार्रवाई का मामला विचाराधीन है।

कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने क्या कहा ?

बता दें कि कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी के लिए मुख्यमंत्री के खिलाफ हाई कोर्ट में कुल पांच याचिकाएं दायर की गयीं थीं। सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणियों के मद्देनजर इस पर विचार किया जा रहा है कि स्वत: संज्ञान योग्य है या नहीं।’ हालांकि, अर्जी स्वीकार कर ली गई।” वहीं, चीफ जस्टिस की बेंच ने कहा कि इस मामले को लेकर एक बेंच तय करेगी कि कोर्ट पर मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर कार्रवाई की जाए या नहीं।

ये भी पढ़ें: Primary Recruitment: ‘2 महीने में 800 लोगों को देनी होगी नौकरी’, कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश

ममता बनर्जी ने कोर्ट के खिलाफ क्या कहा था ?

सोमवार को SSC मामले में फैसला सुनाने के बाद ममता ने कोर्ट के आदेश पर गुस्सा जाहिर करते हुए कुछ टिप्पणियां कीं। बीरभूम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बर्दवान के गोलसी में तृणमूल उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली के दौरान सीएम ममता ने BJP के बारे में कहा, “उन्होंने अदालत खरीद ली है, मैं सुप्रीम कोर्ट के बारे में बात नहीं कर रही हूं।” CBI को खरीद लिया गया है, BSF को खरीद लिया गया है!”

अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में क्या कहा ?

गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में अधिवक्ता विकासरंजन ने कोर्ट का ध्यान ममता की उस टिप्पणी की ओर दिलाया और कहा, ”आपराधिक टिप्पणियां की जा रही हैं।” अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आम लोगों की नजरों में अदालत की अहमियत कम होगी।” न्यायाधीश अपने निर्णय से कार्य करते हैं। लेकिन पूरा हाई कोर्ट बिक गया, यह टिप्पणी क्यों? यह कोर्ट का अपमान है।

 

Visited 19 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर