दूसरे चरण की तीनों सीटों पर कई हेवीवेट हैं मैदान में, मुकाबला कांटे का | Sanmarg

दूसरे चरण की तीनों सीटों पर कई हेवीवेट हैं मैदान में, मुकाबला कांटे का

कोलकाता : कल यानी शुक्रवार को उत्तर बंगाल की 3 सीटों दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट में चुनाव होने वाला है। तीनों ही सीटों पर गत 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई थी। हालांकि इस बार तीनों सीटों पर भाजपा द्वारा अपनी सीटें वापस लेना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। दूसरे चरण के चुनाव में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, राज्य के मंत्री बिप्लव मित्रा, राजू बिष्ट, कृष्ण कल्याणी, अली इमरान रम्ज (विक्टर) जैसे हेवीवेट चुनावी मैदान में हैं। दार्जिलिंग सीट को भाजपा सुरक्षित मानते हुए चल रही है। पिछले 4 दशकों से दार्जिलिंग की राजनीति पृथक गोरखालैंड की मांग पर केंद्रित रही है। भाजपा इस मुद्दे का स्थायी राजनीतिक समाधान निकालने की बात कहती आयी है, लेकिन इस बार पार्टी के मैनिफेस्टो में इस पर कुछ नहीं कहा गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार के समय कहा कि वे इस समाधान के करीब पहुंच गये हैं और यह समाधान संविधान के तहत होगा। इधर, विपक्ष का आरोप है कि इस समस्या पर भाजपा ने अब तक कुछ नहीं किया और आगे भी नहीं करेगी।
Visited 39 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर