बंगाल में Mob Lynching !

घोला : पानीहाटी नगरपालिका के 24 नंबर वार्ड तारापुकुर रोड इलाके में बुधवार की सुबह इलाके के लोगों ने तीन अपरिचित युवकों को देखकर उन्हें चोर व छिनताईबाज समझकर उन्हें पकड़ लिया। उन युवकों में 2 तो किसी तरह भाग निकले मगर आरोप है कि एक युवक को लोगों ने भागने की कोशिश पर संदेह जताते हुए उसे लैंप पोस्ट से बांध दिया। आरोप यह भी है कि उस युवक को बुरी तरह पीटा गया जिससे वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इसकी खबर पाकर घोला थाने की पुलिस वहां पहुंची और युवक खड़दह के बलराम बोस अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उस युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बाद में सुमन माईती के रूप में हुई। सुमन पानीहाटी के ही निमाई चटर्जी रोड इलाके का निवासी था। युवक की मौत को लेकर इलाके में भारी तनाव फैल गया और मृतक के परिवारवालों ने वहां विरोध जताना शुरू कर दिया। आखिरकार घोला और खड़दह थाने की पुलिस ने वहां कार्रवाई कर परि​स्थितियों को शांत किया। पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़कर थाना ले गयी। इलाके के लोगों का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में चोरी, छिनताई की घटना बहुत ज्यादा घट रही है जिसको लेकर लोगों में पहले से ही गुस्सा था और इसदिन इलाके में उन युवकों को देखकर लोगों ने उन्हें छिनताईबाज समझ लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

 

Visited 1 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ आगे पढ़ें »

ऊपर