कोलकाता : महानगर में एक पुलिस कर्मी से मारपीट कर उसका हाथ तोड़ने के आरोप में पुलिस ने तीन ऑटो ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है। घटना करया थानांतर्गत 4 नं. ब्रिज इलाके की है। अभियुक्तों के नाम शेख पप्पू, अजहर हुसैन और मो.राजा हैं। वहीं घायल पुलिस कर्मी का नाम तारक दास है। उन्हें अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया।
क्या है पूरा मामला : जानकारी के अनुसार बंगाल एसटीएफ में पोस्टेड पुलिस कर्मी तारक दास मंगलवार की दोपहर 4 नं. ब्रिज के पास खड़े थे। वह जब सॉल्टलेक जाने के लिए बस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे तभी वहां पर ऑटो ड्राइवर के साथ उनका विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान ऑटो ड्राइवरों ने पुलिस कर्मी को घेरकर उनकी पिटायी कर दी। हमले में पुलिस कर्मी के हाथ की कलाई टूट गयी। उन्हें सीएनएमसी अस्पताल ले जाने पर प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। घटना के बाद पुलिस कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने तीन ऑटो ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया। सरकारी वकील शुभाशिष भट्टाचार्य ने अदालत में अभियुक्तों की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि अगर पुलिस कर्मी के साथ ऐसा बर्ताव किया गया तो आम नागरिकों के साथ क्या होता होगा। अदालत ने अभियुक्तों की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें 2 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया ।