टीकमगढ़ : शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
बता दें कि इस शादी में दुल्हन ने दुल्हे के साथ जाने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि कार में AC नहीं लगा था। इसके बाद दुल्हन ने हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी। दुल्हन ने दूसरी गाड़ी की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान उसके पिता ने भी उसका साथ दिया और ससुराल वालों को धमकी दी कि मेरी बेटी जो कहेगी वह करना पड़ेगा नहीं तो बेटी को ससुराल नहीं भेजूंगा। यह वाकया तब हुआ, जब कुंडेश्वर नदी के पास दुल्हन और दूल्हे के साथ नारियल फोड़ने की बात हुई। इसके बाद अचानक जोर-जोर से दुल्हन रोने लगी और गाड़ी से नीचे उतर गई। जब लोगों ने पूछा कि क्या हुआ, माता-पिता की याद आ रही? तब वह बोली माता-पिता की याद नहीं मुझे इस घटिया बिना एसी की गाड़ी से नहीं जाना।
दुल्हन अड़ी गई जिद्द पर
बता दें कि विदाई के दौरान बिना AC की गाड़ी से जाने से मना करने पर दूल्हा और उसके परिजनों ने दुल्हन को मनाने की बहुत कोशिश की पर दुल्हन ने जाने से मना कर दिया। इस दौरान दुल्हन ने अपने दूल्हे को धमकी देकर कहा कि अगर तुम्हें मेरे साथ रहना है तो अपने परिवार वालों का साथ छोड़कर हमारे साथ चलो। वरना मैं तुम्हें छोड़ दूंगी। यह सब सुनते ही दूल्हे ने अपने रिश्तेदारों का साथ छोड़कर वह गाड़ी से उतरकर अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ हो गया और परिवारवालों को डांट फटकार लगाने लगा। दुल्हन के तेवर के आगे बाराती हुए नतमस्तकहो गए। बता दें कि इसके बाद सारे बाराती और दूल्हे के परिजनों ने दुल्हन के जिद के आगे आत्मसमर्पण कर दिया और दूसरी गाड़ी बुलाने को राजी हुए। इसके कुछ समय बाद एसी वाली गाड़ी बुलाकर दुल्हन और दूल्हे को उसमें बिठाया गया।