शेक्सपियर सरणी में आईपीएस की कार से टकरायी बस, फिर … | Sanmarg

शेक्सपियर सरणी में आईपीएस की कार से टकरायी बस, फिर …

कोलकाता : शेक्सपियर सरणी थानांतर्गत रॉडन स्ट्रीट क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार बस रेलिंग से टकरा गयी। इस दौरान वहां से गुजर रहे कोलकाता पुलिस के एक आईपीएस अधिकारी की कार को भी बस ने टक्कर मार दी । हादसे में आईपीएस अधिकारी की कार थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।घटना के बाद बस के ड्राइवर गदाई मित्रा, बस के मालिक चित्तरंजन मिस्त्री और कंडक्टर प्रदीप नस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त बस ड्राइवर गदाई मित्रा बिना किसी ड्राइविंग लाइसेंस के ही महानगर की सड़कों पर बीते कई महीने बस चला रहा था। इसके बाद ही उसे पकड़ लिया गया। अभियुक्त से पूछताछ के बाद बस मालिक को पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर एक बस मल्लिक बाजार से मैदान की तरफ जा रही थी तभी रॉडन स्ट्रीट क्रॉसिंग पर बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया।

 

Visited 68 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर