जलपाईगुड़ी: रविवार को जलपाईगुड़ी में भयानक आंधी-तूफान देखने को मिला। इस दौरान कई घर तूफान की चपेट में आ गए। जलपाईगुड़ी में आए तूफान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक यह कालबैसाखी नहीं बल्कि मिनी टॉरनेडो हो सकता है। जलपाईगुड़ी, धूपगुड़ी, मैनागुड़ी में तूफान से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। जबकि जगह-जगह कई पेड़ टूटने की घटना सामने आई है। तूफान के कारण अब तक 4 लोगों की मौत की खबर है। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, कई घर मलबे में तब्दील हो गए हैं।
Tornado reported from Maynaguri , Jalpaiguri in #WestBengal this evening.
Norwester supercell are capable of producing such vortices. #Tornado sighting/reporting is on 📈 in #India#Severewx #Extremewx pic.twitter.com/IkcJxd4hdd— Weatherman Navdeep Dahiya (@navdeepdahiya55) March 31, 2024
मंगलवार को फिर बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी सोमवार को उत्तर बंगाल के जिलों में बारिश थोड़ी कम हुई है, लेकिन मंगलवार को इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। उत्तर और दक्षिण बंगाल दोनों में हल्की बारिश की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि और हल्की बर्फबारी हो सकती है। उत्तरी बंगाल के जिलों में मुख्य रूप से गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।