हावड़ा मैदान मेट्रो के चालू होने से ऑटो, टोटो और टैक्सी ड्राइवर भी हैं खुश | Sanmarg

हावड़ा मैदान मेट्रो के चालू होने से ऑटो, टोटो और टैक्सी ड्राइवर भी हैं खुश

कोलकाता : इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, आखिरकार यह ऐतिहासिक दिन आ गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने महानगर के जिस बहुप्रतिक्षित अंडर वाटर मेट्रो का उद्घाटन 6 मार्च को किया था। उसकी परिसेवा आज से आम लोगों के लिए शुरू होने जा रही है, जो कोलकाता को हावड़ा से जोड़ेगी। यह देश की पहली ऐसी मेट्रो होगी जो गंगा नदी के नीचे से निकलेगी। लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह है। आसपास के इलाकों की रौनक बढ़ गई है। हावड़ा मेट्रो के चालू हो जाने से रोज ट्रैफिक की मार झेलने वाले लोगों को यातायात में काफी सुविधा होगी। यहां तक कि वहां के ऑटो, टोटो और टैक्सी वाले भी मेट्रो चालू होने से काफी खुश हैं। परिवहन का एक महत्वपूर्ण साधन हावड़ा से जुड़ रहा है। यह हावड़ा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

क्या कहना है लोगों का

टैक्सी ड्राइवर श्रीकांत मिश्रा ने सन्मार्ग के साथ बातचीत के दौरान बताया कि हावड़ा मैदान में मेट्रो चालू होने का स्थानीय लोगों को काफी अरसे से इंतजार था। उन्होंने कहा कि मेट्रो परिसेवा शुरू होने से उनलोगों को कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि उनके लगभग 75 प्रतिशत पैसेंजर ऑफिस के हैं जो ब्रेबेर्न रोड की तरफ जाते हैं। टैक्सी ड्राइवर शिवजी चौधरी ने बताया कि वह पिछले 40 वर्षों से वहां टैक्सी चला रहे हैं और कहा कि यह मेट्रो चालू होना भविष्य की एक अच्छी शुरूआत हैं। टोटो ड्राइवर सागर खान ने कहा कि मेट्रो चालू होने से उनके पैसेंजर दोगुना हो जाऐंगे।

साथ ही कहा कि लोगों के लिए यातायात की सुविधा भी काफी सुगम हो जाएगी। ऑटो ड्राइवर चंदन ने कहा कि हो सकता है की आने वाले टाइम में हावड़ा से सलकिया रूट में ऑटो के अलावा और भी रूट में लोगों को यह सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि मेट्रो बन जाने से आसपास के इलाके और भी ज्यादा डेवलप होंगे। ऑटो ड्राइवर साबिर ने कहा कि वह गत 28 वर्षों से हावड़ा से सलकिया रूट में ऑटो चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हावड़ा में मेट्रो चालू होने की बहुत लंबे समय से बात हो रही थी, मगर अब जाकर यह ऐतिहासिक दिन आया है। साथ ही कहा कि मेट्रो बन जाने से सभी लोगों का फायदा ही होगा। इससे हम लोगों को अधिक पैसेंजर्स मिलेंगे और आम लोगों को यातायात में मुश्किल नहीं होगी।

रिपोर्ट : प्रगति सिंह

Visited 179 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर