कोलकाता : राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए सीएम ममता बनर्जी ने बड़ी घोषणा की है। राज्य सरकार उन्हें नौकरी का अवसर प्रदान कर रही है। उन्हें खेल में अपने उज्ज्वल कैरियर के साथ ही नौकरी का भी अवसर मिलेगा। इसके लिए कानून लाया जायेगा। बता दें कि धनधान्य ऑडिटोरियम से मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है। सीएम ने मंच से खेल मंत्री अरूप विश्वास से कहा कि वे इसे देखें और एक डेस्क तैयार करें ताकि पुरस्कृत खिलाड़ी अपना बायोडाटा जमा कर सकें। सीएम ने कहा कि इनके लिए सबसे बेहतर पुलिस में नौकरी होगी क्योंकि ये शारीरिक रूप से फिट रहते हैं। उन्होंने कहा कि ‘हम जंगल महल कप, सैकत कप, रंगमाटी कप, सुंदरवन कप, हिमाल तराई-डुवार्स कप सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं। हम चैंपियन बनने वालों को पुलिस की नौकरी देते हैं।
4300 खिलाड़ियों को पहले ही दी गई है नौकरी
जानकारी के अनुसार लगभग 4300 खिलाड़ियों को नौकरी मिल चुकी है। सीएम ने कहा कि जिन 322 खिलाड़ियों ने पुरस्कार पाया है, वे नौकरी करने के इच्छुक हैं तो अरूप विश्वास के पास अपना बायोडाटा जमा कर दें। 1567 पूर्व खिलाड़ियों को मासिक भत्ता: मुख्यमंत्री ने खेलाश्री परियोजना के तहत पूर्व एथलिटों को प्रति माह 1,000 रुपये का मानदेय मिलेगा। पहले चरण में 1567 पूर्व खिलाड़ियों को इस योजना के तहत लाया गया है। उन्हें पिछले साल सितंबर से मासिक भत्ता मिलेगा। 322 खिलाड़ियों को सम्मानित किया : इस दिन राज्य सरकार की तरफ से 322 सफल राज्य विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। पिछले दो राष्ट्रीय खेलों, 2022 पैरा नेशनल गेम्स और पिछले साल के एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के एथलिटों को इस दिन सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची में ऋचा घोष, तितास साधु, मुकेश कुमार, सुतीर्था मुखोपाध्याय, ओइहिका मुखोपाध्याय, अनुष अग्रवाल, अली इमाम, अजीबुर रहमान मोल्ला, सुफिया मोल्ला जैसे एथलिट शामिल थे। मुख्यमंत्री ने तीरंदाजी, शूटिंग, हॉकी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, फुटबॉल सहित विभिन्न खेलों के लिए अकादमी बनाने की घोषणा की।