कोलकाता : सेकेंड हुगली ब्रिज का सबसे बड़ा मरम्मत कार्य चल रहा है। इस कड़ी में अभी तक केवल दो लेन को बंद करके काम हो रहा है मगर अब 2 घंटे के लिए यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। जानकारी के मुताबिक 2 जनवरी और 9 जनवरी को रात 1 से 3 बजे तक ब्रिज पर हर तरह से वाहनों का आवागमन नहीं होगा। इस संबंध में कोलकाता ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक विज्ञाप्ति भी जारी की गयी है। ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इसी तरह से 16 रातें 2 घंटे के लिए बंद रहेगा। हालांकि यह कई दिनों के अंतराल में होगा। ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी विज्ञाप्ति में दी गयी है। उस समय ब्रिज से अधिकतर माल ढोने वाले वाहनों का आवागमन होता है। इसे वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस अधिसूचना के अनुसार, छोटे वाहनों को स्ट्रैंड रोड के माध्यम से हावड़ा ब्रिज की ओर मोड़ दिया जाएगा। वहीं ट्रकों एवं भारी वाहनों को सेंट जॉर्जेस रोड रोड सी.आर एवेन्यू के रास्ते टाला ब्रिज के जरिए आगे की तरफ भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार, हावड़ा सिटी पुलिस कोलकाता जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक सड़कों पर भी भेजेगी। उल्लेखनीय है कि एचआरबीसी द्वारा मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा जरूरत के हिसाब से छोटे वाहनों को नियंत्रित किया जाएगा। अब तक एक बार इस तरीके से दो घंटे तक ब्रिज को बंद रखकर मरम्मत कार्य किया गया था।