नदिया : मोटरसाइकिल चलाते हुए फेसबुक लाइव करने के चक्कर में घटी सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। शुक्रवार की रात यह घटना नदिया के तेहट्ट थाना के करीमपुर में घटी। वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक पर 3 युवक थे और बाइक की स्पीड भी काफी थी। उनमें से एक युवक मोबाइल पर फेसबुक लाइव कर रहा था। इस दौरान ही बाइक की एक साइकिल से भिड़ंत हो गयी जिससे वे तीनों युवक छिटकर सड़क पर जा गिरे। वहीं बाइक सामने से आ रही एक कार से भी टकरा गयी जिससे कार के ड्राइवर को भी चोट पहुंची। मृत युवक का नाम निर्मल बैराग है जो कि तेहट्ट का ही रहने वाला था। घायलों को शक्तिनगर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लोगों का कहना है कि शाम होते ही ऐसे बाइक सवारों को मनमर्जी करते हुए देखा जाता है। दिखावे के लिए उनके द्वारा की जाने वाली लापरवाही दुर्घटनाओं का कारण बन रही है मगर पुलिस इस ओर कोई सख्ती नहीं दिखा रही। लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।