अलीपुर म्यूजियम में सीएम ने प्रदर्शनी कक्ष का किया उद्घाटन
बीजीबीएस से पहले अहम रहा विजया सम्मेलिनी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हर साल की तरह इस साल भी दुर्गापूजा के बाद सीएम ममता बनर्जी द्वारा विजया सम्मेलिनी का आयोजन किया गया। इस बार वेन्यू इको पार्क नहीं बल्कि अलीपुर म्यूजियम रहा। शाम 4 बजे से शुरू हुए विजया सम्मेलिनी में उद्योगपतियों से लेकर मंत्री, सांसद, टॉलीवुड के कलाकार, काउंसिल व विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तिगत पहुंचे। यह नयी जगह काफी मेहमानों को पसंद आयी। उल्लेखनीय है कि सीएम के पैर में चोट लगने के कारण अभी भी डॉक्टर्स ने उन्हें अधिक चलने फिरने की मनाही है। ऐसे में कालीघाट के निकट ही अलीपुर म्यूजियम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम से ही मुख्यमंत्री ने अलीपुर म्यूजियम में प्रदर्शनी कक्ष का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी कक्ष में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के लिए प्राप्त पुरस्कारों को रखा जायेगा। इसके साथ एक और कक्ष का सीएम ने उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री व मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 11 सालों में अर्जित पुरस्कार व स्वीकृति पत्र को इन कक्षों में रखा जायेगा। विदेश से प्राप्त ख्याति स्मृति चिह्नों को भी दूसरे कक्ष में रखा जायेगा। उन्होंने यहां आये मेहमानों से उन प्रदर्शनी कक्षों में आकर इन्हें देखने का आग्रह भी किया।
बंगाल वैश्विक व्यवसाय शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) का 7वां संस्करण इस साल 21 व 22 नवंबर को होगा। इस बार 45 – 50 देश बीजीबीएस में हिस्सा ले रहे हैं। राज्य सरकार को निवेश की काफी उम्मीदें हैं। बीजीबीएस से पहले गुरुवार का विजया सम्मेलिनी अहम रहा जहां विभिन्न उद्योग जगत के दिग्गज शामिल हुए। इस कार्यक्रम से भी उद्योगपतियों को बीजीबीएस में आने के लिए एक बार फिर से आमंत्रित किया गया।
टॉलीवुड के दिग्गज कलाकार प्रसेनजीत, रुकमिनी मैत्रा से लेकर कई पहुंचे।
सीएम के विजया सम्मेलिनी में उद्योगपतियों से लेकर विभिन्न जगत के दिग्गज पहुंचे
Visited 93 times, 1 visit(s) today