Kolkata News : करोड़ों के कॉल सेंटर धाेखाधड़ी मामले में चार्जशीट पेश

दुबई, कोलकाता व गोवा स्थित होटल, फ्लैट व रिसॉर्ट अटैच
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : करोड़ों रुपये के कॉल सेंटर धोखाधड़ी मामले में ईडी ने चार्जशीट दायर की। इसमें धोखाधड़ी गिरोह के मुखिया कुणाल गुप्ता और उसकी 8 कंपनियां हैं। ईडी ने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर घोटाले में इन कंपनियों के माध्यम से काम किया जाता था। कुणाल गुप्ता की 100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है। ईडी के मुताबिक, कुणाल के पास दुबई, कोलकाता, गोवा समेत देश के कई हिस्सों में होटल, फ्लैट, घर और रिसॉर्ट हैं। ईडी का दावा है कि धोखाधड़ी का कारोबार चलाने के लिए मास्टरमाइंड कुणाल गुप्ता प्रोटेक्शन मनी देता था। कुणाल की जमानत अर्जी पहले ही खारिज हो चुकी है।
घोड़ों पर लगाता था दाव
वह रेस के मैदान में दौड़ लगाकर लंबी रेस का घोड़ा बनना चाहता था लेकिन धीरे-धीरे और मुसीबत में फंसते हुए कुणाल गुप्ता पर इंटरनेशनल कॉल सेंटर फ्रॉड का मास्टरमाइंड होने का आरोप लग चुका था। ईडी ने रेस ट्रैक पर मनी लॉन्ड्रिंग के लिए उनके खिलाफ विस्फोटक आरोप भी लगाए। बैंकशाल कोर्ट में पेश करते हुए ईडी के वकील ने दावा किया कि कुणाल गुप्ता ने देश के तमाम रेस कोर्स में घोड़े खरीदे हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक, एक घोड़े की कीमत 8 से 30 लाख रुपये तक है। ईडी ने कोर्ट में दावा किया कि उन्होंने कुल 35 घोड़े खरीदे। आरोपी की जमानत का विरोध करते हुए ईडी के वकील ने आगे दावा किया कि करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है। कुणाल गुप्ता की संपत्ति सिर्फ कोलकाता और गोवा में ही नहीं बल्कि दुबई में भी है।

Visited 1 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

शुक्रवार को जरूर करें ये काम, खत्म होंगी सभी समस्याएं, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

कोलकाताः आज शुक्रवार है। सनातन हिन्दू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी और वैभव-विलास का दिन माना जाता है। शुक्रवार का दिन यानि की आगे पढ़ें »

अमिताभ बच्चन ने पोते की पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ के ट्रेलर रिलीज पर दी बधाई

मुंबई : अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 'द आर्चीज' के साथ अभिनय पारी की शुरूआत कर रहे अपने नाती अगस्त्य नंदा को फिल्म की रिलीज के अवसर आगे पढ़ें »

ऊपर