Kolkata News : … ताकि दिवाली में ना हो कोई भी अप्रिय घटना | Sanmarg

Kolkata News : … ताकि दिवाली में ना हो कोई भी अप्रिय घटना

काली पूजा पर महानगर में रहेंगे चार हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात
विसर्जन के दिन 6 हजार पुलिस रखेगी ट्रैफिक और घाटों पर नजरदारी
 
कोलकाता : काली पूजा और दिवाली को लेकर कोलकाता पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस साल काली पूजा के अवसर पर महानगर में 4720 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। वहीं विसर्जन के पहले दिन महानगर की ट्रैफिक सेवा प्रभावित न हो और घाटों पर नजरदारी के लिए 6000 पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। लालबाजार सूत्रों के अनुसार इस साल कोलकाता में 2689 काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सबसे अधिक 497 काली पूजा का आयोजन जादवपुर डिविजन में हो रहा है। इस दिन 21 डीसी रैंक के अधिकारी और 35 असिस्टेंट कमिश्नर पुलिस सड़कों पर तैनात रहेंगे। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (हेडक्वार्टर) संतोष पांडे ने बताया कि दिवाली की रात पटाखा जलाने और आतिशबाजी के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना न घटे, यह सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय थाना प्रभारी इलाके के सभी बड़े आवासनों का दौरा कर स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने व नियमों का पालन किए जाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। दिवाली की रात नियत समय के बाद पटाखा जलाने वालों पर नजरदारी रखने के लिए कोलकाता पुलिस की मोटरसाइकिल टीम सभी इलाकों का दौरा करेगी। आतिशबाजी के दौरान आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए दमकल विभाग द्वारा सभी डिविजन में दमकल तैनात किए जाएंगे। साथ ही पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस भी तैनात रहेंगे।
बाजी बजार से पटाखों के 10 बॉक्स जब्त
कोलकाता पुलिस और दमकल विभाग की ओर से शहीद मीनार प्रांगण में आयोजित बाजी बाजार से पुलिस ने पटाखों के 10 बॉक्स जब्त किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त बॉक्स में लगे क्यू आर कोड को स्कैन करने पर बॉक्स में लगे क्यू आर कोड मैच नहीं हुए।

Visited 103 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर