हावड़ा : हावड़ा बाजी मेला शुरू हो गया है। हावड़ा सिटी पुलिस के आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने सन्मार्ग को पहले ही जानकारी दे दी थी कि हावड़ा के डोमुरजुला और बेलूड़ में बाजीबाजार लगाये जायेंगे। जो कि बेलेपोल के डुमुरजला रिंग रोड और बेलूड़ स्टेशन रोड पर चटर्जीहाट पुलिस स्टेशन क्षेत्र के शक्ति संघ मैदान में आयोजित किया जा रहा है। रविवार को प्रशासन की पहल और ऑल बंगाल अतास बाजी डेवलपमेंट एसोसिएशन के सहयोग से हावड़ा के डुमुरजला में मेले की शुरूआत की गयी। ये दोनों बाजी मेले हर दिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। खरीददार 12 नवंबर तक दो बाजारों से पटाखे खरीद सकते हैं। डुमुरजला में 50 और बेलूड़ में 40 स्टॉल हैं।
एशिया के सबसे बड़े बाजी मेलों में से एक
उद्यमियों का दावा है कि यह एशिया के सबसे बड़े बाजी मेलों में से एक है। यह मेला राज्य भर में लगभग 150 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार, केवल बाजी बाजार में ग्रीन पटाखे ही बेचे जाएंगे। बाजी बाजार के अलावा, यदि कोई हावड़ा शहर के अन्य हिस्सों में बाजी बेचता है, तो उसे प्रशासन की विशेष मंजूरी के साथ केवल ग्रीन पटाखे ही बेचनी होगी। अवैध रूप से पटाखे बेचने पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। ऑल बंगाल फायरवर्क्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबला रॉय ने बताया कि स्टॉल देने के लिए पुलिस, अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग समेत सभी प्रशासन से मंजूरी मिल चुकी है।