दिसंबर के दूसरे सप्ताह में अलीपुर जू में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज

पहला सप्ताह शनिवार (10,000) रविवार (28,000) दूसरा सप्ताह शनिवार (28,000) रविवार (55,000)
दिसंबर के दूसरे सप्ताह में अलीपुर जू में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज
Published on

मुनमुन, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : दिसंबर का महीना शुरू होते ही अलीपुर जू में एक बार फिर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। खासकर दिसंबर के दूसरे सप्ताह में यहां दर्शकों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। ठंड के मौसम और छुट्टियों के मेल ने लोगों के घूमने का उत्साह कई गुना बढ़ा दिया है। रविवार को जू का नजारा कुछ ऐसा रहा, मानो क्रिसमस का दिन पहले ही आ गया हो। सुबह से ही गेटों पर लंबी कतारें दिखीं और भीतर कदम रखते ही हर ओर चहल-पहल नजर आई। बच्चों की खिलखिलाहट, परिवारों की हंसी और बुजुर्गों की सैर ने पूरे परिसर को जीवंत बना दिया। कोई कैमरे में यादें कैद करता दिखा तो कोई बच्चों को जानवरों के बारे में बताते हुए नजर आया। ठंडी हवा और धूप के बीच लोगों ने जू को पिकनिक स्थल में बदल दिया।

दिसंबर के दूसरे सप्ताह में अलीपुर जू में रिकॉर्ड भीड़

दिसंबर महीने में जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं, अलीपुर जू में दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पहले सप्ताह की तुलना में दूसरे सप्ताह में भीड़ में जबरदस्त उछाल देखने को मिली। पहले सप्ताह के शनिवार को जहां करीब 10 हजार दर्शक पहुंचे थे, वहीं रविवार को यह संख्या लगभग 28 हजार तक दर्ज की गई। लेकिन दूसरे सप्ताह में हालात पूरी तरह बदलते नजर आए। दूसरे शनिवार को दर्शकों की संख्या बढ़कर लगभग 28 हजार पहुंच गई, जबकि रविवार को जू में रिकॉर्डतोड़ भीड़ उमड़ पड़ी। उस दिन करीब 55 हजार लोग चिड़ियाघर घूमने पहुंचे, जिससे पूरा परिसर खचाखच भरा नजर आया। आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि दिसंबर का दूसरा सप्ताह अलीपुर जू के लिए सबसे व्यस्त समय साबित हो रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए अलीपुर जू प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया। सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए पूरे चिड़ियाघर परिसर में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हर कोने पर सुरक्षाकर्मी मुस्तैद दिखे, जो लगातार भीड़ पर नजर बनाए हुए थे। किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटने के लिए जू परिसर में एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रखी गई है। वहीं, सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है, ताकि दर्शक सुरक्षित और बिना किसी परेशानी के जू का आनंद उठा सकें।

ऑनलाइन टिकटिंग से मिली राहत

दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलीपुर जू के गेट सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जा रहे हैं। बढ़ती भीड़ के बावजूद व्यवस्था सुचारु बनी रहे, इसके लिए जू के चारों गेटों पर कुल 26 टिकट काउंटर लगाए गए हैं। साथ ही ऑनलाइन टिकटिंग की सुविधा ने दर्शकों को बड़ी राहत दी है। बड़ी संख्या में लोगों ने मोबाइल के जरिए पहले ही टिकट बुक कर लिया, जिससे लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी कम हुई। खासकर परिवारों और बुजुर्गों ने इस सुविधा को सराहा। प्रशासन के अनुसार डिजिटल व्यवस्था से समय की बचत हो रही है और भीड़ प्रबंधन पहले से कहीं बेहतर तरीके से किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in