Kolkata Onion Price Hike : आसमान छू रहे हैं प्याज के दाम | Sanmarg

Kolkata Onion Price Hike : आसमान छू रहे हैं प्याज के दाम

अधिक लाभ रखकर ना बेचें प्याज, व्यवसायियों को चेताया

कोलकाता : राज्य में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। 70 से 80 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बिक रहा है। ऐसे में गुरुवार को राज्य के टास्क फोर्स के सदस्यों ने 3 बाजारों का दौरा किया। टीम ने दमदम नागेरबाजार, बागुईआटी के वीआईपी बाजार और ओल्ड मार्केट का दौरा किया। टास्क फोर्स के सदस्य रवींद्र नाथ कोले ने इस दौरान व्यवसायियों को चेताया कि 50 रुपये में खरीदकर अधिक लाभ रखकर प्याज बेचना नहीं चलेगा। हालांकि व्यवसायियों ने दावा किया कि वे ऊंची दरों पर प्याज खरीद रहे हैं। कोले ने बताया कि केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों के कारण प्याज के दाम बढ़े हैं। केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर 40% एक्साइज ड्यूटी थाेप दी गयी है जिस कारण व्यवसायी सामान नहीं बेच पा रहे हैं। इसे लेकर व्यवसायियों ने हड़ताल भी की थी। फिलहाल केंद्र सरकार अपनी कोऑपरेटिव सोसाइटीज के माध्यम से प्याज राज्यों को बेच रही है।

रबी फसल हो गई खत्म

हालांकि दिल्ली में 30 रुपये की दर से प्याज बेचा जा रहा है जबकि पश्चिम बंगाल काे 50 रुपये की दर से बेचा जा रहा है। इस पर रवींद्र नाथ कोले ने कहा कि केंद्र सरकार के इस दोहरे रवैये को लेकर उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र दिया है और मामले में कदम उठाने की अपील की है। साथ ही कोले ने कहा कि फिलहाल रबी फसल खत्म हो गयी है और खरीफ फसल अब तक आ जानी चाहिये थी, लेकिन पश्चिमी हिस्सों में असमय बारिश के कारण आपूर्ति में देरी हुई है। इस कारण भी प्याज की कीमतें बढ़ गयी हैं और 80 रुपये प्रति किलो की दर पर बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल में प्याज का उत्पादन नहीं होता और महाराष्ट्र के नासिक से इसे लाया जाता है। हालांकि वहां के व्यवसायियों के हड़ताल के कारण ऐसी हालत हुई है। टास्क फाेर्स की टीम द्वारा बाजारों का दौरा फिलहाल जारी रहेगा और आज यानी शुक्रवार को वीआईपी और कादापाड़ा बाजारों के दौरे पर टीम जायेगी।

Visited 415 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर