Asian Games 2023: तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम ने किया गोल्ड पर कब्जा | Sanmarg

Asian Games 2023: तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम ने किया गोल्ड पर कब्जा

होंगझोउ: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम ने अब तक लगभग सभी फार्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। तीरंदाजी में भारत के पुरुष टीम ने कंपाउंड इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है। टीम की ओर से ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर ने शानदार प्रदर्शन किया देश को गोल्ड मेडल दिलाया। बता दें कि फाइनल में भारत ने रिपब्लिक ऑफ कोरिया की टीम को हराया है। इसी के साथ अब तक देश के नाम कुल 84 पदक हो चुके हैं।

सभी राउंड में भारत का पलड़ा रहा भारी

कोरियाई टीम को भारत के खिलाड़ी ओजस देवताले, अभिषेक वर्मा और प्रथमेश जावकर ने 235-230 से मात दी। भारतीय टीम ने पहले राउंड में 58 का स्कोर, दूसरे राउंड में 116 का स्कोर, तीसरे राउंड में 175 का स्कोर और चौथे राउंड में 235 का स्कोर किया। भारतीय प्लेयर्स के आगे कोरिया के खिलाड़ी ज्यादा देर टिक ही नहीं पाए। भारतीय टीम को उन्हें हराने में कोई परेशानी नहीं आई। इसी के साथ भारत ने इस इवेंट में गोल्ड पर कब्जा कर लिया।

अब तक 84 गोल्ड जीत चुकी है टीम इंडिया
एशियन गेम्स में अभी तक भारत के खिलाड़ियों के नाम 84 मेडल हैं। जिसमें 20 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत का एशियन गेम्स में ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने पिछले एशियन गेम्स में 16 गोल्ड सहित कुल 70 पदक जीते थे।
Visited 145 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर