Durga Puja 2023 : 18 दिन शेष, बाजारों में उमड़ रही भीड़ | Sanmarg

Durga Puja 2023 : 18 दिन शेष, बाजारों में उमड़ रही भीड़

धर्मतल्ला, न्यू मार्केट, हाथी बागान, गरियाहाट, बड़ाबाजार सहित कई बाजारों में रौनक
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार दुर्गापूजा के लिए अब कुछ ही दिन बच गये हैं। इसी महीने में दुर्गापूजा है। ऐसे में कोलकाता शहर समेत पूरे राज्य में कमोबेश पूजा की खरीदारी शुरू हो गयी है। पूजा की खरीदारी के लिए भीड़ अपेक्षाकृत अधिक होती है, खासकर रविवार या छुट्टियों के दिन। इस दिन कोलकाता के विभिन्न बाजारों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में अतिरिक्त भीड़ देखी जा रही है। हालांकि, इस दिन मौसम खरीदारी में थोड़ी बहुत बाधा जरूर डाला। शहर के धर्मतल्ला, न्यू मार्केट, हाथी बागान, गरियाहाट, बड़ाबाजार सहित कई शाॅपिंग कॉम्प्लेक्स में भीड़ उमड़ी। कोलकाता में विभिन्न जिलों यहां तक कि अन्य राज्यों से भी लोग खरीददारी के लिए पहुंचते हैं। प्रमुख बाजारों के आसपास कड़ी व्यवस्था – शहर के प्रमुख बाजारों और शॉपिंग मॉल के पास ट्रैफिक पुलिस की विशेष निगरानी रही। सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ते इंतजाम किये गये। सादे वर्दी में भी पुलिस की तैनाती रह रही है।
कहां कितनी भीड़
खरीददारी के लिए जहां सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है उनमें धर्मतल्ला प्रमुख हैं। यहां एक साथ कई तरह की खरीददारी यानी, कपड़े, जूते, साज सज्जा का संभव है इसलिए ज्यादातर लोग यहां पहुंच रहे हैं। इसी तरह से गरियाघाट, हाथी बागान में भी भीड़ उमड़ रही है। दुकानदारों का मानना है अगले कुछ दिनों तक और ज्यादा भीड़ बढ़ेगी।

Visited 198 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर