Fukrey 3: शनिवार को चला फुकरे 3 का जादू , तीसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़ | Sanmarg

Fukrey 3: शनिवार को चला फुकरे 3 का जादू , तीसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

मुंबई : फुकरे 3 हाल ही में 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो कि फुकरे का तीसरा पार्ट है। फिल्म में ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी नजर आए हैं। फिल्म अपने पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। शाहरुख खान की जवान जैसी बेहतरीन फिल्म के तूफान के आगे फुकरे अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रही है। वहीं, इस फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
आइये जानते हैं फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है
पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म फुकरे ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की थी। इस फिल्म ने पहले दिन 8.82 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया था। वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन कुल 7.81 करोड़ का कारोबार किया था। दोनों दिनों की कमाई मिलाकर फुकरे 3 ने कुल 16.63 करोड़ कमाए हैं। दोनों दिनों में फिल्म ने अच्छी कमाई की है।

तीसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

फुकरे 3 के तीसरे दिन की कमाई की बात की जाए तो फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखा गया है। फिल्म ने अपने तीसरे दिन कुल 11.67 करोड़ की शानदार कमाई की है। वहीं, तीनों दिनों का कलेक्शन मिलाकर फिल्म ने 28.30 का कारोबार कर लिया है। इसके साथ ही रविवार के दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।

 

Visited 130 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर