हांगझोउ: एशियन गेम्स 2023 में हॉकी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूल ए के अपने पहले मैच में सिंगापुर को हरा दिया है। इस मैच में सिंगापुर को 13-0 से हराया। युवा स्ट्राइकर संगीता कुमारी ने हैट्रिक गोल किया। पहले दो क्वॉर्टर में भारत की टीम ने आठ और आखिरी दो क्वॉर्टर में पांच गोल किए। संगीता कुमार के अलावा नवनीत कौर ने भी दो गोल दागे।
सिंगापुर के खिलाफ भारतीय टीम की ओर से संगीता ने तीन गोल किए। उन्होंने पहला गोल 23 मिनट पर दूसरा 53वां और तीसरा 47वां मिनट पर किया। जबकि नवनीत कौर ने 14वें मिनट में लगातार दो गोल दागे। इसके अलावा दीपिका (11वां मिनट), सुशीला चानू (8वां), उदिता (छठा), नेहा (19वां), दीप ग्रेस इक्का (17वां), वंदना कटारिया (56वां), मोनिका (52वां) और सलीमा टेटे (35वां मिनट) ने गोल दागे। सिंगापुर की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। भारत का अगला मैच 29 सितंबर को मलेशिया के साथ होगा।
‘रणनीति के साथ खेल रहे हैं मैच’
कप्तान सविता पूनिया ने मैच के बाद कहा कि यह शानदार प्रदर्शन था और हम इससे खुश हैं। युवा खिलाड़ियों ने सीनियर्स के साथ शानदार तालमेल दिखाया जिससे हमारा काम आसान हो गया। हम मैच दर मैच रणनीति बना रहे हैं। अब हमारा फोकस मलेशिया पर है। हमारे पास एक दिन का समय है जिसमें हम मलेशिया के खेल को देखकर उसके खिलाफ तैयारी करेंगे। हमारे पूल में कोरिया भी है और वह बहुत अच्छी टीम है. हम पूल में शीर्ष पर रहने की कोशिश करेंगे।
किसान की बेटी हैं नवनीत कौर
नवनीत कौर का जन्म 26 जनवरी 1996 को हुआ था। वह कुरुक्षेत्र के शाहाबाद की रहने वाली है। उसके पिता बूटा सिंह किसान हैं। वह खेती करते हैं और मां गृहिणी हैं। उसकी पांचवीं कक्षा में ही हॉकी खेलने की बात घर में बताई। हाकी कोच बलदेव ने उनको ट्रेंड किया।
नवनीत कौर का प्रदर्शन
- 2017- ब्रॉन्ज मेडल (जूनियर वर्ल्ड कप), गोल्ड मैडल (एरिश कप)
- 2018- सिल्वर मेडल (एशियन गेम्स)
- 2019- ओलंपिक में लिया हिस्सा
- 2021- टोक्यो ओलिंपिक में क्वालीफाई किया