चेन्नई: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी को झटका लगा है। तमिलनाडु में NDA से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया। सोमवार(25 सितंबर) को पार्टी की ओर से मीटिंग रखी गई थी। बैठक के बाद से AIADMK ने एनडीए से नाता तोड़ने का ऐलान किया। इसके लिए उन्होंने एक प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। जवाब में बीजेपी की ओर से भी बयान सामने आया है।
BJP प्रदेश अध्यक्ष को ठहराया जिम्मेदार
AIADMK के डिप्टी कोऑर्डिनेटर केपी मुनुस्वामी ने कहा कि पार्टी की बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया है। आज से AIADMK बीजेपी और एनडीए से सभी संबंध तोड़ रही है। बीजेपी का राज्य नेतृत्व लगातार पूर्व नेताओं, हमारे महासचिव के बारे में अनावश्यक टिप्पणी कर रही थी। यह ऐलान BJP के लिए झटका इस कारण है क्योंकि 2024 के चुनाव में बीजेपी को अब अकेले ही मैदान में उतरना पड़ेगा। NDA से अलग होने को लेकर पिछले सप्ताह ही AIADMK ने ऐलान कर दिया था। आज प्रस्ताव पारित कर आधिकारिक रूप से पार्टी अलग हो गई। इस मामले में तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई के विवादित भाषणों को जिम्मेदार बताया था।
क्या हुआ था मामला ?
कुछ दिन पहले तमिलनाडु सरकार में मंत्री पीके सेकर बाबू के खिलाफ बोलते हुए प्रदेश BJP अध्यक्ष अन्नामलाई ने 1950 की एक घटना का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि उस समय अन्नादुरई ने हिंदू धर्म की आलोचना की थी जबकि स्वतंत्रता सेनानी पसुमपोन मुथुरामलिंगम थेवर ने इसका कड़ा विरोध किया था। जिसके बाद अन्नादुरई को माफी मांगनी पड़ी। इसी बयान के खिलाफ AIADMK के नेताओं ने उनका विरोध किया। उस समय AIADMK के नेता और पूर्व मंत्री सी वे षणमुगम ने कहा कि पार्टी कैडर उनके नेताओं के खिलाफ की गई किसी भी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेगा। उसके बाद NDA से अलग होने का पार्टी ने ऐलान किया।