सेल का लॉजिस्टिक पार्टनर बना ई परिवहन | Sanmarg

सेल का लॉजिस्टिक पार्टनर बना ई परिवहन

कोलकाता : कोलकाता स्थित अग्रणी न्यू एज लॉजिस्टिक्स ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म ‘ई परिवहन’ को पूरे भारत के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के साथ दो साल के महत्वपूर्ण अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। यह साझेदारी एक स्टार्टअप ‘ईपरिवहन’ के लिए मील का पत्थर है। ईपरिवहन ऑनलाइन सेवा प्रदान करता है जो ऑन-डिमांड सड़क परिवहन को सरल करता है। यह प्लेटफॉर्म लॉजिस्टिक्स उद्योग की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयोगी, विश्वसनीय, किफायती, आधुनिक और स्मार्ट बनाया गया है। ईपरिवहन को इस बात पर गर्व है कि उसने पॉलीकैब वायर, एलिगेंट स्टील, श्याम फेरो अलॉयज, कैप्टन टीएमटी, कोणार्क रूफिंग, रैमको सीमेंट्स, अजंता शूज, कैप्टन स्टील और कई अन्य प्रसिद्ध कंपनियों के लॉजिस्टिक कास्ट को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर भारतीय इस्पात प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक अतहर अयूब ने कहा, हम एक अग्रणी न्यू एज लॉजिस्टिक्स ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म ‘ईपरिवहन’ के साथ अपने दो साल के अनुबंध की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं। अनमोल फीड्स के प्रबंध निदेशक और ‘ईपरिवहन’ के इनक्यूबेटर अमित सरावगी ने कहा, “हमें पूर्वी भारत में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के साथ दो साल का अनुबंध हासिल करने पर बेहद गर्व है। । यह सहयोग लॉजिस्टिक्स संचालन में क्रांति लाने के लिए हमारे नए युग के लॉजिस्टिक्स ऑटोमेशन प्लेटफॉर्म में रखे गए भरोसे को दर्शाता है। ‘ईपरिवहन’ बंगाल में व्यापार करने में आसानी और सहज प्रक्रियाओं के लिए पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए समर्थन की सराहना करता है। उनकी प्रेरणा से ही बंगाल स्थित एक स्टार्टअप को सेल जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी से महत्वपूर्ण अनुबंध मिला है।

Visited 85 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर