नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव को तो आप सब जानते ही होंगे। एल्विश ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। इसमें उन्होंने विनिंग प्राइज अभी तक ना मिलने का जिक्र किया। दरअसल, हाल ही में एल्विश यादव बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल के शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में नजर आए थे। इस दौरान शो में एल्विश ने बिग बॉस में अपने सफर और कई अन्य चीजों के बारे में बात की।
विनिंग अमाउंट पर बोले एल्विश यादव
शो में शहनाज संग बात करते हुए जब एक्ट्रेस ने उनसे पूछा कि आप तीसरा फोन कब खरीद रहे हैं। इस पर एल्विश ने कहा कि उनके पास पहले से ही तीन फोन है। उन्होंने बाद में कहा कि चौथा फोन भी खरीद लेंगे अगर बिग बॉस के मेकर्स उन्हें 25 लाख का विनिंग अमाउंट दे दें। ये सारी बातें सुनने के बाद शहनाज काफी हैरान हो गई थीं और उन्होंने कहा कि ये तो गलत है।
फैंस ने क्या कहा ?
वहीं, एल्विश यादव के इस स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है, जिसमें यूट्यूबर को विनिंग अमाउंट नहीं मिलने के बारे में बताया गया है। इस पोस्ट पर कई फैंस ने भी कमेंट किया हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसा भी होता है, वैसे इसका जिम्मेदार कौन है। वहीं अन्य ने लिखा- मुझे लगता था कुछ नहीं मिलता होगा, आज यकीन हो गया।
ईशा गुप्ता संग नजर आएंगे एल्विश
काम को लेकर बात की जाए तो एल्विश यादव एक फेमस यूट्यूबर हैं। इसके साथ ही इन दिनों वह बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता संग वीडियो सॉन्ग में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही बीते दिनों उर्वशी रौतेला संग भी एल्विश वीडियो सॉन्ग हम तो दीवाने में नजर आए थे।