Bigg Boss 17: जानें कब से शुरू हो रहा है बिग बॉस 17, सिंगल वर्सेज डबल होगी थीम | Sanmarg

Bigg Boss 17: जानें कब से शुरू हो रहा है बिग बॉस 17, सिंगल वर्सेज डबल होगी थीम

मुंबई : टीवी का फेमस रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ अब अपने 17वें सीजन के साथ लोगों का मनोरंजन करेन के लिए जल्द ही टीवी पर दस्तक देगा। इस बार के ‘बिग बॉस 17’ को भी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ही होस्ट करेंगे। ये रिएलिटी शो हर साल आता है और दर्शकों में उमंग भर देता है। खबर है कि ‘बिग बॉस 17’ जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है और इसी बीच इसकी पहली झलक सामने आ चुकी है। इसक साथ ही शो की थीम और कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम के बारे में भी पता चल चुका है।
‘बिग बॉस सीजन 17’ का प्रोमो रिलीज
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहेल ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ऐप ने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ का प्रोमो रिलीज किया था जिसमें भाईजान बताते नजर आ रहे हैं कि इस बार शो की थीम बहुत अलग होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बिग बॉस के घर में कपल और सिंगल की थीम देखने को मिलेगी।
शो में नजर आएंगे ये एक्टर्स
कपल की लिस्ट में अब तक कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस 17 में ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की जोड़ी हिस्सा लेगी। इसके अलावा सनाया ईरानी और मोहित सहगल भी इस शो में भाग लेंगे। इन दो जोड़ियों के अलावा एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ इस शो में शामिल होंगी। हालांकि अभी तक किसी भी कपल के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन ये सभी नाम सामने आ रहे हैं।
20 अक्टूबर से शुरू होगा ये शो
ऐलिस कौशिक और कंवर ढिल्लन भी शो में बतौर कंटेस्टेंट्स शामिल हो सकते हैं। ‘बिग बॉस 17’ की थीम को लेकर भी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस बार शो का थीम सिंगल्स वर्सेज डबल्स होने वाला है। शो के प्रीमियर की तारीख के बारे में आधिकारिक घोषणा अभी भी नहीं हुई है लेकिन खबर है कि ‘बिग बॉस 17’ आगामी 20 अक्टूबर 2023 से शुरू हो सकता है।

 

Visited 165 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर