घर में फिसलने से एक्टर अखिल मिश्रा की हुई मौत, ‘3 इडियट्स’ फिल्म में थे लाइब्रेरियन

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक और दुखद ख़बर सामने आई है। एक्टर अखिल मिश्रा की दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में एक्टिंग की थी। इसके अलावा कई और फिल्मों और सीरियल में वह काम कर चुके थे। ख़बरों के अनुसार घर में पैर फिसलने से उनको गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

पैर फिसलने से सिर पर लगी गंभीर चोट

मुंबई स्थित अपने घर में अखिल का अचानक पैर फिसल गया। इसके बाद उनके सिर पर गंभीर चोटे आईं। उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन जख्म गहरा होने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हैदराबाद गई थी पत्नी सुजैन बर्नेट
एक्टर अखिल मिश्रा की पत्नी घटना के वक्त घर पर मौजूद नहीं थी। उनकी पत्नी सुजैन बर्नेट भी एक्ट्रेस हैं। जानकारी के मुताबिक वो फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद गई हुई थीं। उन्हें भी घटना की सूचना दी जा चुकी है। बता दें कि उन्होंने दो शादियां की थी। उनकी पहली पत्नी का नाम मंजू मिश्रा था, जिनसे 1983 में शादी के बाद 1997 में तलाक हो गया था। इसके बाद 2009 में अखिल मिश्रा ने जर्मन एक्ट्रेस सुजैन से शादी कर ली।

कई मूवी-शो में एक्टिंग किए थे अखिल
उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया है। मशहूर फिल्म थ्री इडियट्स में अखिल मिश्रा ने लाइब्रेरियन दुबे जी का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने उतरन सीरियल में उमेद सिंह बुदेला का रोल प्ले किया था। अखिल मिश्रा ने सीआईडी, श्रीमान श्रीमति, भंवर, उड़ान, भारत एक खोज और रजनी जैसे सीरियल्स में काम किया है।

हिंदी भाषा पर अखिल मिश्रा की काफी मजबूत थी। वह अपनी पत्नी सुजैन बर्नेट को हिंदी के साथ-साथ एक्टिंग के बारे में सिखाया। वह बतौर एक्टिंग कोच भी काम किया करते थे। उन्होंने शॉर्ट फिल्म ‘मजनू की जूलियट’ में न सिर्फ एक्टिंग की बल्कि इसकी कहानी भी लिखी थी। उनके निधन से आज बॉलीवुड में शोक की लहर है।

Visited 126 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Loksabha Elections 2024 : आज पांचवें चरण का मतदान, राज्य के 7 लोस सीटों पर होगी वोटिंग

कोलकाता : 18वें लोकसभा के लिए पांचवें चरण का चुनाव राज्य के सात लोकसभा क्षेत्र बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग में आज आगे पढ़ें »

ऊपर