नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का जलवा बरकरार है। रिलीज के 9वें दिन भी फिल्म की अच्छी कलेक्शन रही। भारत में बीते 9 दिनों के भीतर जवान ने 400 करोड़ की कमाई को पार कर ली है। एटली की निर्देशन में बनी फिल्म का बड़े पर्दे पर अपनी पकड़ को मजबूत करके रखी है।
रिपोर्ट के अनुसार बीते शुक्रवार को फिल्म ने 21 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसका ग्रॉस कलेक्शन करीब 732 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस बार विकेंड में इसके 750 करोड़ को पार कर लेने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
अबतक फिल्म की इतनी हुई कमाई
बीते सप्ताह की कमाई की बात करें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है। वहीं हफ्तेभर के कलेक्शन में 389.88 करोड़ हो गया है, जिसमें हिंदी में 347.98 करोड़, तमिल में 23.86 करोड़ और तेलुगू में 18.04 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है। वहीं, इससे पहले शाहरुख खान की रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 1055 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
रेड चिलिज ने किया प्रोड्यूस
बता दें कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने ही अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलिज के जरिए जवान को प्रोड्यूस किया है। इसके अनुसार जवान ने दुनिया भर में अबतक रिलीज एक सप्ताह में 696 करोड़ का कारोबार कर लिया है।