आज व कल हल्की बारिश, सोमवार से होगी तेज
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर सहित जिलों में आज से रविवार तक हल्की बारिश होगी जबकि साेमवार से तेज बारिश होने की संभावना है। गुरुवार काे तेज हवा के साथ रुक-रुककर बारिश हुई। निम्न दबाव से कोलकाता और आसपास के इलाकों में बारिश हुई। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल रुक-रुककर बारिश होगी। शुक्रवार को दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। लगातार बारिश के बजाय रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। 16 और 17 सितंबर को कम बारिश होगी। हालांकि, सोमवार 18 सितंबर से फिर से बारिश शुरू हो जाएगी। यह लगातार तीन दिनों तक जारी रहेगी। 20 तारीख को भारी बारिश हो सकती है।
Visited 345 times, 1 visit(s) today