धर्मेंद्र प्रधान ने बोला अभिषेक पर हमला | Sanmarg

धर्मेंद्र प्रधान ने बोला अभिषेक पर हमला

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से ईडी की पूछताछ के मुद्दे पर गुरुवार को कोलकाता पहुँचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अभिषेक बनर्जी पर हमला बोलते हुए पूछा कि वह क्यों डरे हुए हैं? धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘अभिषेक बनर्जी को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह कोई जज या फॉरेंसिक लेबोरेटरी के इंचार्ज हैं। कानून अपना काम करेगा और दोषियों को सजा मिलेगी। जो दोषी होता है वह ही हमेशा डरा हुआ रहता है। नारदा और सारधा जैसे घोटालों के अलावा पशु तस्करी, कोयला तस्करी, ड्रग तस्करी जैसी चीजें बंगाल में हो रही हैं। भ्रष्ट नेता बंगाल को चला रहे हैं। हालांकि बंगाल के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं।’ इधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि अभिषेक बनर्जी शुभेंदु अधिकारी को नहीं बल्कि टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं को साइडलाइन कर रहे हैं।

Visited 66 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर