यूट्यूबर अरमान मलिक पर भतीजी ने लगाए गंभीर आरोप! बोली- मुझे जबरदस्ती … | Sanmarg

यूट्यूबर अरमान मलिक पर भतीजी ने लगाए गंभीर आरोप! बोली- मुझे जबरदस्ती …

मुंबई : यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर अपनी दो पत्नियों को लेकर चर्चा में रहते हैं। कुछ महीनों पहले ही अरमान की पहली और दूसरी पत्नी ने बच्चों को जन्म दिया है, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। अब अरमान मलिक के दोस्त की बेटी ने उनपर गंभीर आरोप लगाये हैं। वंशिका नाम की लड़की ने दावा किया है कि वह अरमान के दोस्त की बेटी है और उन्हें चाचा कहकर बुलाती है। वंशिका का कहना है कि वह अरमान मलिक के घर में रहा करती थी, जहां यूट्यूबर ने कई बार उसे बैड टच किया। इतना ही नहीं लड़की ने ये भी कहा कि अरमान मलिक चाहते थे कि वह उनके साथ संबंध बनाए। कई बार उन्होंने वंशिका को नशा कराने की कोशिश की थी और इसमें अरमान की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका उसका साथ देती थीं। लड़का का ऑडिया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह यूट्यूबर पर कई गंभीर आरोप लगा रही है।
अक्सर रहते हैं निशाने पर …
आपको बता दें कि अपनी शादियों को लेकर अरमान मलिक अक्सर निशाने पर रहते हैं। पायल उनकी पहली पत्नी है और दोनों का एक बेटा था। लेकिन उनकी लाइफ में कृतिका की एंट्री हुई और वह पायल की ही दोस्त थीं। दोनों के बीच प्यार हुआ और पायल भी उनके रिश्ते के लिए मान गई। पायल की मर्जी से दोनों ने कई साल पहले शादी की थी। अब कुछ महीने पहले पायल ने आईवीएफ से दो बच्चों को जन्म दिया और कृतिका ने नेचुरल प्रेग्नेंसी के बाद बेटे को जन्म दिया।
तीन शादी कर चुके हैं अरमान
बता दें कि अरमान मलिक की पायल और कृतिका के अलावा एक और पत्नी है। जी हां! अरमान की 17 साल की उम्र में शादी हुई थी और दोनों की आपस में नहीं बनी और वह अलग हो गए। कुछ महीनों पहले ही ये बात सबके सामने आई थी। जिसके बाद मलिक परिवार की ओर से इसपर सफाई भी दी गई थी। इसके अलावा इनकी मैनेजर लक्ष्य को लेकर का नाम भी लोग अरमान के साथ जोड़ चुके हैं। कई लोगों का कहना है कि लक्ष्य अरमान की चौथी पत्नी है। हालांकि ये केवल ट्रोल करने का एक तरीका है।
दुबई में लड़की के साथ मस्ती करते दिखे थे अरमान
कुछ हफ्ते पहले अरमान एक गाने के शूट के लिए मुस्कान नाम की आर्टिस्ट के साथ दुबई गए थे। जहां दोनों खूब मस्ती करते दिखे थे। दोनों की तस्वीरों को शेयर करते हुए कई लोगों ने दावा किया था कि अरमान ने एक और शादी कर ली है। जिसके बाद यूट्यूबर ने अपने व्लॉग में ऐसा कहने वालों की जमकर क्लास लगाई थी।

 

Visited 119 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर