एयरपोर्ट पर 3 डी स्कैनर लगाने की योजना, सुरक्षा जांच में बचेगा यात्रियों का समय
3 डाइमेन्शनल इमेज वाले स्कैनर में सामानों की तस्वीरें होंगी क्लियर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर 3 डी स्कैनर लगाने की योजना पर काम चल रहा है। इसके लगने पर सुरक्षा जांच में यात्रियों को आसानी होगी। इसके बाद विदेशी एयरपोर्टों पर मिलने वाली सुविधाएं यहां के यात्रियों को भी मिल पाएंगी। इस परियोजना के तहत दिल्ली व मुम्बई में इसे लगाने की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली हेडक्वार्टर्स सूत्रों की माने तो दुर्गापूजा के बाद इस पर एक बैठक आयोजित की जाएगी। उधर, अन्य एयरपोर्ट पर पहले फेज में 3 डी डायमेंशन वाले स्कैनरों को दिल्ली , मुंबई, बंगलुरु और हैदराबाद में लगाया जा रहा है।
नये मॉडर्न स्कैनर से सुरक्षा जांच में कम हो जाएगी लाइनें
आने वाले दिनों में एयरपोर्ट पर नए मॉडर्न स्कैनर्स लगाए जाएंगे। इससे एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच में लगने वाली लाइनें और कम हो जाएंगी। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस को बैग से निकाले बिना ही स्क्रीनिंग सिस्टम कर पाएगा। कोलकाता एयरपोर्ट पर इस समय 2 डी स्कैनर हैं। इसे लगाए हुए भी 4 से 5 साल हो चुके हैं। इससे अभी काम चल रहा है, इसमें अगर कोई सामान संवेदनशील दिखता है तो उसे निकाल कर सुरक्षा कर्मी छानबीन करते हैं। टर्मिनल में यात्रियों को अभी लैपटॉप व मोबाइल को अलग से निकाल कर जांच करवानी होती है।
विस्फोटकों को झट से पकड़ लेगा सिस्टम
ई तकनीकें जैसे कम्प्यूटर टोमोग्राफी हाई रिजोल्यूशन के साथ 3-डी इमेज बनाती हैं और विस्फोटकों को बेहतर तरीके से ऑटोमेटिक डिटेक्ट करती हैं। नई मशीनों में फॉल्स अलार्म की संख्या भी कम होती है। फॉल्स अलार्म के कारण अक्सर सीआईएसएफ कर्मियों को बैग का फिजिकल इन्स्पेक्शन करना पड़ता है। एयरपोर्ट पर ये मॉडर्न मशीनें ऐसे समय लगाई जा रही हैं जब देश भर के एयरपोर्ट पर एयर ट्रैवलर्स की रिकॉर्ड संख्या देखी जा रही है। पिछले साल लाखों में डोमेस्टिक ट्रैवलर्स को देखा गया था।
ऐसे देश के विभिन्न एयरपोर्ट पर लगाए जाएंगे स्कैनर
पहले चरण में 31 दिसंबर, 2023 तक केबिन बैग की जांच के लिए 3डी कंप्यूटेड टोमोग्राफी एक्स-रे (सीटीएक्स) मशीन लगा लिए जाएंगे। कोलकाता एयरपोर्ट पर फेज 2 में काम किये जाने की योजना है। इसके बाद यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि कोलकाता एयरपोर्ट सहित सभी एयरपोर्ट को केबिन बैग की स्क्रीनिंग के लिए लगाई गई मशीनों में सुधार करने की आवश्यकता है। नये सिस्टम को लगाने की बात चल रही है। वर्तमान में एयरपोर्ट पर इस्तेमाल की जाने वाली पारंपरिक एक्स-रे मशीनें 2-डी इमेज प्रोड्यूस करती हैं। नये सिस्टम में झटपट सामानों की स्कैनिंग हो जाएगी।
Kolkata Airport को लेकर बड़ी खबर !
Visited 25,080 times, 1 visit(s) today