कोलकाता : मंगलवार का दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अनन्य और परम भक्त हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन विधि-पूर्वक पवनसुत हनुमान जी की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही साधक मनोकामना पूर्ति हेतु मंगलवार का व्रत रखते हैं। धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं। साथ ही मन मुताबिक सफलता मिलती है। मंगलवार के दिन विशेष उपाय विशेष भी किए जाते हैं। इन उपायों को करने से सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं। आइए, उपाय जानते हैं-
करें ये अचूक उपाय
– मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान के पश्चात आचमन कर लाल रंग के वस्त्र धारण करें। इसके पश्चात, राम मंदिर जाएं और बजरंगबली को सिंदूर अर्पित करें। इस समय सुख, समृद्धि और करियर-कारोबार में मन मुताबिक सफलता की कामना करें।
– अगर आप कारोबार में तरक्की पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन धागे में चार मिर्च नीचे, बीच में नींबू और तीन मिर्च ऊपर पिरोकर ऑफिस या दुकान के मुख्य द्वार पर लटका दें। इससे वास्तु दोष दूर होता है।
– अगर घर में किसी व्यक्ति को नजर लग गई है, तो मंगलवार के दिन जौ के आटे में काले तिल और तेल मिलाकर आटा गूंथ लें। अब गूंथे आटे से रोटी पका लें। इसके बाद रोटी पर तेल लगाकर नजर लगे व्यक्ति के सिर से सात बार उसार कर भैंस को खिला दें।
– अगर विशेष कार्य में बार-बार बाधा आ रही है, तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर तिल के तेल या शुद्ध घी से दीपक जलाकर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस उपाय को करने से विशेष कार्य में सिद्धि प्राप्त होती है।
– मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से जीवन में आने वाली सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। लगातार 11 मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करें। इससे दुर्घटना समेत अकाल मृत्यु का खतरा भी टल जाता है।