इस देश में शादी के लिए महिलाओं को इनाम देती है सरकार, जानिए निर्णय के पीछे की वजह | Sanmarg

इस देश में शादी के लिए महिलाओं को इनाम देती है सरकार, जानिए निर्णय के पीछे की वजह

नई दिल्ली: ज्यादातर देश जनसंख्या को काबू करने की कोशिश में लगे हैं। जबकि कुछ देश कम हो रही जनसंख्या को लेकर परेशान है। इन समस्याओं से निपटने के लिए सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं। चीन भी इस समस्या से जूझ रहा है। पहले चीन बढ़ती जनसंख्या से परेशान था तो अब जन्म दर में हो रही कमी को लेकर चिंतित है।

चीनी सरकार ने जारी किया आदेश

चांगशान काउंटी के ऑफिशियल वीचैट अकाउंट पर नोटिस जारी कर सूचना दी गई। इसके मुताबिक चीन में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इनाम की घोषणा जारी की है। चीन में युवाओं को शादी करने के लिए सरकार 1000 युआन यानी 11,352 रुपये दे रही है। खास बात यह है कि इसमें इनाम उन्हीं दुल्हनों को मिलेगा जो 25 साल से कम उम्र की हैं। बता दें कि इस नोटिस में कहा गया है कि इस इनाम को देने का मकसद युवाओं को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही जोड़ों के लिए चाइल्ड केयर, फर्टिलिटी और एजुकेशन सब्सिडी की एक सीरीज भी शामिल है, जिनके बच्चे हैं। चीन की सरकार पॉपुलेशन को बूस्ट करने में लगी हुई है।

इन वजहों से जारी हुआ आदेश
जानकारी के मुताबिक पुरुषों के लिए चीन में शादी की न्यूनतम कानूनी उम्र 22 साल है। वहीं, महिलाओं के लिए 20 साल है। बीते कुछ सालों में शादी करने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है। जो कि जनसंख्या में गिरावट की समस्या कारण है। जनसंख्या बढ़ाने को लेकर सरकार की ओर से इनाम घोषणा कर प्रयास की जा रही है।

चीन में विवाह दर में कमी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून में जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, विवाह दर साल 2022 में सबसे निचले स्तर 6.8 मिलियन पर आ गया, जो 1986 के बाद रिकॉर्ड किया गया सबसे कम आंकड़ा है। कुल मिलाकर चीन का फर्टिलिटी रेट लगातार गिर रहा है। यही वजह है कि सरकार अब युवाओं को शादी करने के लिए तरह-तरह के लोभ दे रही है।

Visited 87 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर