नागपुर : मेट्रो में बहस, लड़ाई, अश्लीलता के वीडियो आपने सोशल मीडिया पर जरूर देखे होंगे। पर क्या कभी फैशन शो देखा है? अगर नहीं तो अब देख लीजिए। महाराष्ट्र की नागपुर मेट्रो में ऐसा देखने को मिला है। यहां यात्री उस वक्त हैरान रह गए, जब चलती ट्रेन में फैशन शो होने लगा। यो शो रविवार यानी 28 अगस्त को हुआ है। वीकेंड होने के कारण इस दिन मेट्रो में काफी लोग मौजूद थे। पहले सब ये नजारा देख हैरत में पड़ गए। लेकिन बात में सबने मॉडल्स के लिए तालियां बजाई।
सेलिब्रेशन ऑन व्हील्स…
ट्विटर पर इस वायरल वीडियो को पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- नागपुर में चलती मेट्रो में फैशन शो, मेट्रो के कोच बने कैटवॉक के लिए रैंप, बच्चे से लेकर बड़ो को कैटवॉक करता देख, यात्री हो गए दंग। नागपुर मेट्रो ‘सेलिब्रेशन ऑन व्हील्स’ नाम से एक योजना चलाती है। 28 अगस्त को शेयर किया गया क्लिप सबका ध्यान खींच रहा है। इसे लाखों व्यूज मिले हैं और हजारों लोगों ने लाइक किया है। बता दें कि मेट्रो से जुड़े कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब तक मेट्रो में झगड़े से लोकर अजीबो गरीब हरकत करते लोगों के देखा गया है। समय-समय पर मेट्रो की तरफ से दिशा-निर्देश जारी कर लोगों से नियमों का पालन करने को कहा जाता है। इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं।