Neeraj Chopra: ‘फेंको ऐसे कि चार लोग बोले क्या फेंकता है’ | Sanmarg

Neeraj Chopra: ‘फेंको ऐसे कि चार लोग बोले क्या फेंकता है’

– गोल्डन ब्वॉय को लेकर सहवाग का मजेदार ट्वीट वायरल
नई दिल्ली : नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपने कारनामे से सभी का दिल जीत लिया है। नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। बुडापेस्ट में आधी रात को नीरज चोपड़ा ने यह कामयाबी हासिल की। नीरज चोपड़ा के इस प्रदर्शन के बाद हर तरफ उनकी चर्चाएं हो रही हैं।

88.17 मीटर की दूरी का थ्रो फेंका

नीरज चोपड़ा से भारत को ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर की दूरी का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल हासिल किया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के साथ सिल्वर मेडल जीता, जबकि चेक गणराज्य के जैकब वडलेज ने 86.67 मीटर के थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
सोशल मीडिया पर छाए नीरज

 

नीरज की इस उपलब्धि के लिए पूरा देश उन्हें बधाइयां दे रहा है। सोशल मीडिया पर तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने भी उन्हें बधाइयां दी। नीरज चोपड़ा की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हो सकी थी। उनका पहला थ्रो फ़ाउल रहा था, लेकिन इसके बाद दूसरे थ्रो में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। नीरज चोपड़ा सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस लगातार उन्हें लेकर ट्वीट्स कर रहे हैं।
सहवाग ने अनोखे अंदाज में दी बधाई

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने नीरज चोपड़ा को अनोखे अंदाज में बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि फेंको तो ऐसा फेंको 4 लोग बोले कि क्या फेंकता है। इसके अलावा इरफान पठान, गौतम गंभीर, यूसुफ पठान और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने भी नीरज चोपड़ा को इस उपलब्धि के लिए बधाई देने का काम किया।

 

Visited 36 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर