सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : केंद्र सरकार की ओर से पश्चिम बंगाल सरकार को 1647 करोड़ रुपये मिले हैं। 15वें वित्त आयोग के तहत गत मंगलवार को 651 करोड़ रुपये राज्य के राजस्व में आये थे। वहीं गुरुवार को और 996 करोड़ रुपये केंद्र द्वारा भेजे गये हैं। नवान्न सूत्रों के अनुसार, जल्द ये रुपये पंचायत व पालिकाओं को भेजने के लिये केंद्र ने कहा है। ऐसा नहीं होने पर राज्य सरकार को अतिरिक्त सूद देना होगा। नवान्न सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को कहा गया है कि इस रुपये का 60% अगर एक साल के अंदर खर्च किया जायेगा तो ही फिर बंगाल को आवंटन मिल सकेगा। राज्य सरकार के सचिवालय सूत्रों ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत पहले जो रुपये आये थे, वह राज्य सरकार खर्च नहीं कर पायी थी। ये रुपये लगभग 2500 करोड़ हैं।
केंद्र से बंगाल को मिले 1647 करोड़ रुपये
Visited 200 times, 1 visit(s) today