एयरपोर्ट इलाके में 50 लाख के कफ सिरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार | Sanmarg

एयरपोर्ट इलाके में 50 लाख के कफ सिरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एयरपोर्ट थानांतर्गत जेशोर रोड इलाके से 50 लाख रुपये के कफ सिरप के साथ बंगाल एसटीएफ ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शाहजहां मंडल , रफीकुल मंडल और पूर्णा हाल्दार हैं। तीनों उत्तर 24 परगना के बादुरिया इलाके के रहनेवाले हैं। अभियुक्तों के पास से 9 हजार फेंसिडिल की बोतलें जब्त की गयी हैं। जानकारी के अनुसार बंगाल एसटीएफ के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग महानगर में फेंसिडिल सिरप की तस्करी करने वाले हैं। उक्त सूचना के आधार पर बंगाल एसटीएफ की टीम ने छापामारी कर शाहजहां मंडल, पूर्णा हाल्दार और रफीकुल मंडल को पकड़ा। उनके वाहन की तलाशी लेने पर 9 हजार फेंसिडिल की बोतलें मिलीं। जब्त सिरप की कीमत बाजार में 50 लाख रुपये है। एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार उक्त कफ सिरप को यूपी से लाया जा रहा था और उसे बांग्लादेश में भेजने की तैयारी थी।

Visited 177 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर