एयरपोर्ट के तर्ज पर बनेगा सियालदह स्टेशन
कोलकाता : लॉकडाउन के दौरान पहले ही सियालदह स्टेशन का कायाकल्प किया गया था। इसके बाद एक बार फिर अमृत भारत योजना के तहत सियालदह स्टेशन को एयरपोर्ट के तर्ज पर तैयार किया जायेगा। एक बार जब ईस्ट-वेस्ट मेट्रो हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक चालू हो जाएगी, तो प्रति घंटे अतिरिक्त 50,000 यात्री सियालदह स्टेशन से यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा, उपनगरीय ट्रेन में सैकड़ों-हजारों नियमित यात्रियों की भीड़ होगी। बल्कि वो भीड़ कुछ बढ़ भी सकती है। हालांकि, अब स्टेशन के रास्ते में भीड़ के कारण टकराव की स्थिति बन गई है। टिकट काउंटरों पर भीड़भाड़ से यातायात बाधित होता है। स्टेशन परिसर की दुकानों में कोई व्यवस्था नहीं है।
सियालदह स्टेशन को लंबी दूरी के यात्री प्रतीक्षालय, ट्रेन सूचना प्रणाली, बेहतर शौचालय समेत कई क्षेत्रों में विकास की जरूरत है, लेकिन ये दीर्घकालिक परियोजनाओं से नहीं है, अगर ये तेज़ होगा तो यात्री-सुविधा आएगी, जैसे रेलवे के अंदर आती है। सियालदह और दमदम राज्य में ‘अमृत भारत योजना’ के तहत विकसित किए जाने वाले स्टेशनों में से हैं। 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना के तहत पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के चयनित स्टेशनों के लिए विकास योजना का शुभारंभ करेंगे। मास्टर प्लान को धीरे-धीरे विकसित किया जाना चाहिए। अगले एक साल में प्रथम चरण का आवंटन खर्च कर शुरुआती चरण का काम पूरा होने की उम्मीद है। सियालदह स्टेशन के मामले में, पहले वर्ष में आवंटन लगभग साढ़े 8 करोड़ रुपये है। भीड़ की दृष्टि से दूसरा महत्वपूर्ण स्टेशन दमदम है। यात्रियों का मानना है कि वहां भी, स्टेशन पर यात्रा की बुनियादी बातें और यात्री सुविधा महत्वपूर्ण हैं।