कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर समेत राज्य के विभिन्न जिलों में आगामी 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि उत्तर बंगोपसागर पर बना निम्न दबाव गहरा हो रहा है जो आगामी 12 घण्टे में और गहरा हो सकता है। इसका असर सोमवार से बुधवार तक दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में देखा जा सकेगा और इस कारण भारी बारिश होने की संभावना है। अलीपुर मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि आज यानी मंगलवार को दक्षिण 24 परगना, दोनों मिदनापुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा के एक-दो जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा बुधवार को कोलकाता, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, दोनों बर्दवान, पुरुलिया, मुर्शिदाबाद, नदिया व बीरभूम के एक-दो इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। बुधवार तक मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है। बारिश के कारण नदी का जल स्तर बढ़ सकता है। इस कारण कोलकाता के कुछ निचले इलाके जलमग्न हो सकते हैं।
Kolkata Weather Update : आज से महानगर में लगातार …
Visited 1,609 times, 1 visit(s) today