अभी और खट्टा होगा टमाटर ! | Sanmarg

अभी और खट्टा होगा टमाटर !

नई दिल्ली : देश के ज्यादातर बाजारों में टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलो के पार निकल गई है। होलसेल मार्केट में टमाटर 65-70 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं। एक हफ्ते पहले होलसेल मार्केट में टमाटर 30-35 प्रति किलो में बिक रहे थे। रिटेल मार्केट में इसकी कीमत करीब 40-50 रुपए किलो थी। यानी दाम करीब-करीब दोगुने हो गए हैं।

एक महीने पहले यानी मई में तो उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में टमाटर 2-5 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। यानी एक महीने में ही टमाटर की कीमतों में 1900% की बढ़ोतरी हुई है।

कोलकाता में 70 रुपए से 100 रुपए तक बिक रहा टमाटर
मध्य प्रदेश के मार्केट में टमाटर 80 से लेकर 100 रुपए तक बिक रहे है। जबकि कोलकाता और दिल्ली में 70 से 100 रुपए, उत्तर प्रदेश में 80 से 100 रुपए, राजस्थान में 90 से 110 रुपए और पंजाब में 60 से 80 रुपए में बिक रहे है।

टमाटर की कीमत बढ़ने के 4 कारण

कई राज्यों में बारिश के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है। कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे उत्पादन में गिरावट आई है। पड़ोसी राज्यों से पर्याप्त मात्रा में टमाटर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कई जगहों पर इस साल टमाटर की बुआई पिछले साल के मुकाबले कम है।

 

Visited 211 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर