Tied Knot : एक दूजे के हुये करण देओल और दृशा | Sanmarg

Tied Knot : एक दूजे के हुये करण देओल और दृशा

मुंबई: अभिनेता करण देओल ने रविवार को एक छोटे समारोह में अपनी प्रेमिका दृष्टि आचार्य के साथ शादी की, जिसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए। अभिनेता सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण ने इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की। इंस्टाग्राम पर साझा किये गये वीडियो में अपने पोते करण की बारात में अभिनेता धर्मेंद्र, बेटे सनी और बॉबी देओल के साथ नाचते नजर आए। अभिनेता अभय देओल और परिवार के अन्य सदस्य भी विवाह समारोह में शामिल हुए। बॉलीवुड कलाकार रणवीर सिंह और कृति सैनन शनिवार को संगीत समारोह में शामिल हुए थे।

Visited 221 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर