ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद रद्द हैं ट्रेनें
मजबूरियों का फायदा उठाने का यात्रियों ने लगाया आरोप
कोलकाता : ओडिशा में हुए भयावह ट्रेन हादसे के बाद दक्षिण-पूर्व रेलवे ने लगभग 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है जिससे टिकट काटकर बैठे हजारों के सामने परेशानी उत्पन्न हो गयी है। किसी को समय पर काम पर पहुंचना है तो किसी ने काफी मशक्कत के बाद छुट्टी लेकर कहीं जाने की योजना बनायी है और अब इस स्थिति में उनके लिए दूरगामी बसें ही सहारा हैं। जब यात्रियों के लिए यही सहारा बचा है तो आखिरकार इसके लिए क्यों ना भला पैसे ऐंठे जायेंगे। कोलकाता के धर्मतल्ला बस अड्डे पर पहुंचे लोगों ने ऐसी ही शिकायतें की हैं। उन्होंने कहा कि किसी को 400 का टिकट ढाई हजार में लेना पड़ा है तो किसी को इससे भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़े हैं। उनका कहना है कि जहां ट्रेनों के रद्द होने पर प्रशासन की ओर से कोई अतिरिक्त सेवा देनी चाहिए वहां उन्हें इस ओर भी कोई राहत नहीं मिल रही। ट्रेन का टिकट लेकर भी अब वे बसों के टिकट के लिए हजारों खर्च कर रहे हैं। वहीं समस्या यह भी है कि पैसे देने के बाद भी टिकट नहीं मिल रहे। जाहिर है यह भी एक तरह से मुसीबतों को दावत देने के समान है। अतिरिक्त रुपयों के लिए अतिरिक्त यात्रियों को लादकर ले जाने पर बस हादसों की भी आशंका उत्पन्न हो जाती है, बावजूद इसके लोग लाइन लगाकर टिकट का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि ना जाने कब तक ट्रेन सेवाएं सामान्य होंगी, तब तक वे लोग अपने कार्यों को टाल नहीं सकते हैं। टिकट काटने वाले कई यात्रियों की शिकायत है कि उन्होंने एसी का टिकट तो लिया था मगर उन्हें इसकी सुविधा नहीं मिली। कुछ कहने पर दादागिरी दिखायी जा रही है कि उन्हें बीच रास्ते ही उतार दिया जायेगा। यहां बता दें कि पुरी रथयात्रा के पहले जगन्नाथ देव की स्नानयात्रा को लेकर बंगाल के सैकड़ों की संख्या में भक्त पुरी, कटक, भुवनेश्वर, भद्रक के लिए ट्रेन का टिकट लिये थे, जो अब कोलकाता व अन्य जिलों से दूरगामी बसों का टिकट ले रहे हैं। आरोप है कि 400 रुपये के टिकट के लिए 1200 से 3 हजार रुपये तक लिये जा रहे हैं। ओडिशा निवासी एक यात्री ने बताया कि उसे अचानक ही कभी घर जाना पड़ जाता है जिसके लिए वह यहां से बस ले लेता है। बस का टिकट हमेशा ही उपलब्ध रहता है। उसने बताया कि कल तक जो टिकट 400 में मिल रहा था उसी टिकट के लिए उससे इस दिन 2 हजार रुपये मांगे गये। आखिरकार वह घर नहीं जा सका। वहीं एक अन्य यात्री ने बताया कि उसे भुवनेश्वर में ज्वाइनिंग करनी है अतः हजारों का टिकट लेकर ही सही उसे जाना तो पड़ ही रहा है।
दूरगामी बसों के टिकट हुए महंगे, 400 के टिकट मिल रहे हैं ढाई से तीन हजार में !
Visited 185 times, 1 visit(s) today