कालीघाट स्काईवॉक के लिये अभी करना होगा लंबा इंतजार | Sanmarg

कालीघाट स्काईवॉक के लिये अभी करना होगा लंबा इंतजार

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बहुप्रतीक्षित कालीघाट स्काईवॉक के निर्माण को पूरा किए जाने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ने जा रही है। दिसंबर महीने तक निर्माण कार्य को पूरा करने के लक्ष्य का पीछा कर रहे केएमसी ने स्काईवॉक के निर्माण कार्य की समय सीमा को मार्च महीने तक बढ़ा दिया है। शुक्रवार को केएमसी मुख्यालय में टॉक टू मेयर कार्यक्रम के दौरान मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि स्काईवॉक के निर्माण को लेकर हाल ही में मुख्य सचिव ने निर्माण कंपनी और केएमसी अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक के दौरान निर्माण कंपनी ने बताया कि काली टेंपल रोड और श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड की अंडरग्राउंड पाइपलाइन बड़ी चुनौती साबित हो रही है। मेयर ने बताया कि एस पी मुखर्जी रोड और मंदिर से संलग्न अन्य रास्तों पर पाइलिंग का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्काईवॉक निर्माण के लिए 377 पाइलिंग कार्य में अब केवल 38 जगहों की पाइलिंग शेष बची है, जिसे वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। महानगर के प्राचीन इलाकों में शामिल कालीघाट इलाके की अंडर ग्राउंड पाइपलाइन का नक्शा नहीं होने की वजह से कार्य को पूरा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मेयर ने कहा कि करीब 100 वर्ष पूरानी पाइपलाइन का लंबे समय से कोई अध्ययन नहीं किया गया है। ऐसे में यह पता करना काफी कठिन हो जाता है कि कौन सी पाइपलाइन जल निकासी और कौन सी जल आपूर्ति की है। वहीं कई पाइपलाइन दशकों से बंद पड़ी है। नक्शा नहीं होने की वजह से यह तय नहीं किया जा पा रहा कि पाइपलाइन का प्रारंभिक और अंतिम स्रोत कहां है। घनी आबादी वाला इलाका होने के कारण अगर कालीघाट में योजनाबद्ध तरीके से अंडरग्राउंड पाइपलाइन का कार्य नहीं किया जाए तो स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
दुर्गापूजा के पहले कालीघाट मंदिर का होगा सुंदरीकरण
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कालीघाट मंदिर के सुंदरीकरण की पहल की है। इस बाबत कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने केएमसी आयुक्त बिनोद कुमार के साथ बैठक की। निगम आयुक्त ने कंपनी को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार किए जाने को कहा है। निगम सूत्रों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज कालीघाट मंदिर परिसर के सुंदरीकरण के दौरान वृक्षारोपण, मरम्मत कार्य और पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूलों के लिए प्रोसेसिंग मशीन स्थापित करेगी।

Visited 220 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर