कहा – हमारा मूल लक्ष्य भाजपा को हराना है
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कांग्रेस अगर तृणमूल को कमजोर करती है, तो लाभ भाजपा को होगा और यही काम अधीर रंजन चौधरी कर रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी की दोहरी बात हास्यास्पद है। उनका दावा है कि ईडी दिल्ली में कांग्रेस नेताओं को प्रताड़ित करता है, लेकिन बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की वे प्रशंसा करते हैं। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हम राजनीतिक दलों को तोड़ने की राजनीति नहीं करना चाहते हैं, हम भाजपा को हराना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में बीजेपी को मजबूत कर कांग्रेस बीजेपी को हराने की सोच रही है तो वह गलत है। आप बीजेपी को जितनी ज्यादा सीटें देंगे, कांग्रेस को उतना ही बड़ा नुकसान होगा। हमने हमेशा अपना रुख बनाए रखा है, जो कि ‘नो वोट टू बीजेपी’ है। ममता बनर्जी ने कर्नाटक चुनाव से पहले एक ही बात कही थी कि आप किसी भी पार्टी को वोट दे सकते हैं, लेकिन आपको बीजेपी को वोट नहीं देना चाहिए। वास्तव में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद, ममता बनर्जी ने भाजपा को बाहर करने के लिए लोगों को बधाई दी थी। कांग्रेस और अधीर रंजन चौधरी विपक्षी दलों से समर्थन की उम्मीद करते हैं, लेकिन बदले में वे अन्य विपक्षी दलों को समान समर्थन नहीं देना चाहते। अगर हम कांग्रेस को तोड़ने का फैसला करते हैं, तो 4 सांसद (अन्य राज्यों से) एक पल की सूचना पर तृणमूल में शामिल हो जाएंगे।
दोहरी बातें करते हैं अधीर : अभिषेक
Visited 129 times, 1 visit(s) today