जून के पहले सप्ताह में तापमान 39 डिग्री से अधिक तक जा सकता है
मानसून देर से देगी कोलकाता में दस्तक
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सोमवार से धीरे-धीरे महानगर का तापमान बढ़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के आसार कम है। उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को बंगाल की खाड़ी बने निम्न दबाव के मद्देनजर बारिश की संभावना जतायी गयी थी। अब यह दबाव समाप्त हो चुका है, ऐसे में तापमान के बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है। मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राज्य में तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। साथ ही अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना कम दिखाई दे रही है। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान बढ़कर 37 डिग्री के आसपास पहुंच गया। आने वाले दिनों में तापमान के 39 डिग्री तक जाने की संभावना है।
पिछले सप्ताह काल बैसाखी से तापमान गिरा था
दक्षिण बंगाल और उत्तर बंगाल के कई जिले पिछले कुछ दिनों से बारिश होने से इसका असर महानगर पर दिखा था। महानगर में हुई बारिश के कारण कोलकाता का तापमान पिछले सप्ताह 4 से 5 डिग्री तक गिर गया था। फिलहाल बंगाल में तूफानी बारिश के लिए अनुकूल माहौल नहीं है। मौसम विभाग ने कहा कि दूसरी ओर सोमवार से अगले पांच दिनों तक दक्षिण बंगाल और उत्तर बंगाल का तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा। अलीपुर के मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में अगले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना कम हो जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पश्चिम व पूर्व मिदनापुर और झाड़ग्राम को छोड़कर दक्षिण बंगाल के किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है। कोलकाता में बादल छाए रह सकते हैं लेकिन उमस जारी रहेगी। उत्तर बंगाल में भी बारिश की कोई संभावना नहीं है। इधर बताया गया है कि इस साल भी मानसून कोलकाता में देर से दस्तक देगी। इस कारण लोगों को बरसात के मौसम के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
Kolkata Weather Update : बढ़ेगा तापमान, रूला सकती है गर्मी
Visited 748 times, 1 visit(s) today