सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में रवींद्र जयंती के लिये आये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बूथ स्तर पर संगठन का हाल समझ में आ गया है। ऐसे में प्रदेश भाजपा नेतृत्व को वह हाेम वर्क देकर गये हैं। अगले साल लोकसभा चुनाव है और अमित शाह पश्चिम बंगाल में 35 सीटों का टार्गेट पिछली बार ही दे गये थे। बूथ स्तर पर संगठन की कमजोरी को देखते हुए अभी से पंचायत चुनाव की तैयारी में उतर जाने का निर्देश अमित शाह ने दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रदेश नेतृत्व ने जो रिपोर्ट दी है, उसके साथ असलीयत का वास्ता नहीं है, ऐसा कहते हुए एक और रिपोर्ट जमा की गयी है। सूत्रों ने बताया कि एक समीक्षा संस्था को देकर सर्वे कराकर देखा गया कि बूथ स्तर पर संगठन का हाल काफी बुरा है। ऐसे में प्रत्येक जिले में घूमकर पार्टी की सांगठनिक शक्ति बढ़ाने और जनसंपर्क पर नजर रखने का निर्देश उन्होंने दिया है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को अधिक से अधिक जिलों का दौरा करने को कहा गया है। इधर, सूत्रों का कहना है कि अगले महीने गृह मंत्री अमित शाह पुनः पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान वह सभा करने के साथ ही संगठन का हाल जान सकते हैं।
जून में फिर पश्चिम बंगाल आ सकते हैं Amit Shah
Visited 238 times, 1 visit(s) today