जयंती पर याद किए गए विश्व कविगुरु | Sanmarg

जयंती पर याद किए गए विश्व कविगुरु

कोलकाता : 25ए बैसाख (9th May 2023) कविगुरु रबीन्द्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष जोड़ासांको ठाकुर बाड़ी में समस्त पश्चिम बंगाल से हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु कविगुरु को श्रद्धासुमन अर्पित करने आते हैं। सुबह 7 बजे से ही स्वर्गीय विधायक अनय गोपाल सिन्हा द्वारा स्थापित धार्मिक सामाजिक संस्था “बाबा बासुकीनाथ कांवड़िया संघ” (तालाब बाड़ी) द्वारा ठाकुर बाड़ी वीआईपी गेट के निकट समस्त श्रद्धालुओं के बीच देर शाम तक तक निशुल्क जल और मिठाई वितरित की जाती है। संस्था सदस्य राजीव सिन्हा, सुरेश सोनी, आकाश अग्रवाल, सूरज सोनी ने बताया कि इस मानव सेवा में भाजपा के सभी वरिष्ठ नेतृत्व शामिल हुए और लगभग 20000 श्रद्धालुओं को अपने हाथों पेय जल, मिठाई इत्यादि वितरित करने में हांथ बटाया। मुख्य रूप से सांसद लॉकेट चटर्जी, सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, दिलीप घोष, विधायक अग्निमित्रा पॉल, संगठन मंत्री अमिताभ चक्रवर्ती, दीपांजन गुहा, पार्षद मीना देवी पुरोहित, पार्षद विजय ओझा, पार्षद सजल घोष, तमोघना घोष ने उपस्थिति दर्ज कराई।

Visited 186 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर